लाल रंग आपके गालों के लिए;
काला रंग आपके बालों के लिए;
नीला रंग आपकी आँखों के लिए;
पीला रंग आपके हाथों के लिए;
गुलाबी रंग आपके सपनों के लिए;
सफ़ेद रंग आपके मन के लिए;
हरा रंग आपके जीवन के लिए;
होली के इन सात रंगों के साथ;
आपके पूरे परिवार को रंग भरी शुभकामनाएँ।
लाल, गुलाबी, नीला और पीला;
हाथों में लिया समेट;
होली की दिन रंगेगे सजनी;
करके मीठी भेंट।
होली मुबारक।
आपको भी होली की अग्रिम शुभकामनाएं...
रंगों का त्योंहार मुबारक हो;
खुशियों की फुहार मुबारक हो;
सात रंग से सजे आपका जीवन;
एक नहीं, दो नहीं सौ-सौ बार मुबारक।
होली की हार्दिक शुभकामनाएं।
मथुरा की खुशबू, गोकुल का हार;
वृन्दाबन की सुगंध, बरसाने की फुहार;
राधा की उम्मीद, कन्हया का प्यार;
मुबारक हो आपको होली का त्योंहार।
पूर्णिमा का चाँद, रंगों की डोली;
चाँद से उसकी, चांदनी बोली;
खुशियों से भरे, आपकी झोली;
मुबारक हो आपको, रंग-बिरंगी होली!
पिचकारी की धार, गुलाल की बौछार;
अपनों का प्यार, यही है होली का त्यौहार।
होली की आपको शुभ कामनाएं।
मछली को इंग्लिश में कहते हैं 'फिश';
हम आपको बहुत करते हैं 'मिस';
हमसे पहले कोई न कर दे आपको 'विश';
इसलिए एक दिन पहले ही कर रहा हूँ 'विश'।
हैप्पी होली।
प्यार के रंग से भरो पिचकारी;
स्नेह से रंग दो दुनिया सारी;
ये रंग न जाने कोई जात न कोई बोली;
आप सभी को मुबारक हो होली।
होली का रंग धुल जायेगा;
दोस्ती का रंग ना धुल पायेगा;
यही तो असली रंग हैं जिंदगी का;
हर पल गहरा होता जायेगा।
होली के ढेर सारी शुभकामनाएं।
सोचा किसी अपने से बात करें;
अपने किसी ख़ास को याद करें;
किया जो फैसला होली मुबारक कहने का;
तो दिल ने कहा क्यों ना आपसे शुरुआत करें।
होली मुबारक।
थोड़ा सा रंग, थोड़ी सी ठंडाई;
कृषण की पलटन, बरसाना में आई;
राधा की सहेलियों ने लट्ठ बरसाये;
मस्करी में अय दोस्त हम होली मनायें।
होली के त्यौहार का हार्दिक अभिनन्दन।
इस होली के त्यौहार कुछ ऐसे मनाएंगे हम, मेरे दोस्त;
कि पिचकारी मेरी हो और रंग तेरा हो;
मिठाई मेरी हो और गुलाल तेरा हो;
राह चलती लड़की छेड़ूँ मैं, और मुह काला तेरा हो।
बुरा ना मानो होली है!