समस हिंदी में आपका सुवागत है ...सोनू

Welcome to Sms Hindi

सभी भारतीयों से अनुरोध है कि वो अपने ब्लॉग पर "वन्दे मातरम्" अवश्य लिखें!

12.30.2010

!! नया साल मुबारक हो !!

नया साल धमाका                     नया साल धमाका

नया साल धमाका  
नया साल 2011 धमाका  
मुझे समस पे समस करो और जीतो ?
 8 लाख की कार की फोटो ?
29'' इंच कलर टी वि  का बॉक्स 
और मेरे साथ दिननेर करने का मोका 
वो भी आपके घर पर 
जल्दी करो 
समस और क्या  

  भेजिए समस 
 
 तो इन्तजार किसका...
नया साल का  
@@@@@@@@@@@@@


अडवांस में  नया साल मुबारक 2011 …..

* किया भरोसा ?
* मोबाइल का 
* बैटरी का 
* चार्जर का 
* नेटवर्क  का 
* बैलेंस  का 
* जीवन  का 
* समय का 
* इंटरनेट  का 

इस  लिए  मेरी  तरफ   से 
आप  को 
बहुत बहुत मुबारक हो 
अडवांस 

<<< नया साल 2011 >>>

@@@@@@@@@@@@@
 
आया दोस्त तूने मुझे बहुत प्यार दिया,
हमारा बहुत ख़याल रखा,
लकिन अब जुड़ा होने का वाक़त आ गया है.
सिर्फ़ और सिर्फ़ तुम्हारा 2010

@@@@@@@@@@@@@

बीत गया जो साल, भूल जायें उसे ,
इस नये साल को गले लगायें,
करते है हम दुआ रब से,
सर झुकाऐ ......
इस साल के सारे सपने पूरे हो आपके
* नया साल मुबारक 2011 *

@@@@@@@@@@@@@

इस नये साल मई..
जो तू चाहे वो तेरा हो,
हर दिन खूबसूरत और राते रोशन हो,
कमियाबी चूमते रहे तेरे कदम हुमेशा यार,
नया साल मुबारक हो तुजे मेरे यार.
@@@@@@@@@@@@@

सबके दिलो मई हो सबके लिए प्यार,
आने वाला हर दिन लाए ख़ुसीयो का त्योहार,
इस उम्मीद का साथ आओ भूलके सारे गुम
नया साल 2011 को हम सब करे सुवागतम !
* नया साल मुबारक 2011 *

@@@@@@@@@@@@@

ना पोस्ट से 
ना ई - मेल से 
ना कॉल से 
ना समस से 
दारेक्त 
दिल से 

!! नया साल मुबारक हो !!

@@@@@@@@@@@@@

आज से कुछ दिन बाद नया साल है 
ज़िन्दगी का कोई भरोसा नही 
इस लिए हम आपको आज  ही  विश कर देते है  

अडवांस  में 

!! नया साल मुबारक हो !! 

@@@@@@@@@@@@@


(’.')    केसे 

              /)j)\   हो दोस्त ..??
_/ \_         



(’.')    आप  को 

<)j)>  पता  ही ?

_/ \_                



की जिंदगी का कोई भरोसा नहीं !



इस लिए  हम अप  को अभी कह देते हैं 


,,-*”*-.,.-*”*-,

{नया साल }

\\\मुबारक ///

“-._;_i_;_.-”


औ गले 

मिलो दोस्त !

(’.')

>—}¡{—<

_/ \_

  

!! नया साल मुबारक हो !! 



@@@@@@@@@@@@@
 

नया साल का कार्ड्  आपके लिए ”

*¡”"”"”‘”"‘”"”¡*

*¡.+”"+.+”"+.¡*

*¡+ नया साल+¡*

*¡ “+. .+” ¡*

*¡ “+” ¡*

*¡ मुबारक हो ¡*
*******


कार्ड  के साथ  विश किया है !

@@@@@@@@@@@@@


दिल के धड़कन से पहले  

दोस्त को दोस्ती से पहले 

सुबह को शाम से पहले 

ख़ुशी को गम  से  पहले 

और  आपको 02 दिन  पहले  विश  किया है  हमने 

!! नया साल  2011मुबारक हो !!

*********************************

अंत में आप से निवेदन है कि आप

इस रिश्ते को यूँही बनाए रखना,
दिल मे यादो का चिराग जलाए रखना,
बहुत प्यारा सफ़र रहा 2010 का,
अपना साथ 2011 मे भी बनाए रखना


"समस हिंदी" ब्लॉग की तरफ से सभी मित्रो और पाठको को
"
नया साल " की बहुत बहुत शुभकामनाये !
 

!! नया साल 2011 मुबारक हो !!


** आपका सोनू **
***********
कृपया आप मेरे ब्लॉग के समर्थक (Followers) बने | धन्यवाद...
sonuagra0009@gmail.com

12.24.2010

क्रिस्मस समस


आज से ठीक 1 दिन बाद

क्रिस्मस डे ...

आज से ठीक 7 दिन बाद

नया साल...

बोलो तुम्हे क्या विश करूँ?

चलो दोनों एक साथ कर देता हून.

!! हैप्पी क्रिसमस दिवस !!

 !! नया साल मुबारक हो !!
 
**********************

क्रिस्मस लाए बनके लिए उजाले,
खुल जाए आप की किस्मत का ताले, 
हमेशा आप पे रहे मेहेरबन उपरवाले,
चाँद तारे भी आप पे ही रोस्नी डाले !
!! मुबारक हो मेर्री क्रिस्मस !!

**********************

इस रिश्ते को यूँ ही बनाए रखना, 
दिल मे यादो क चिराग जलाए रखना, 
बहुत प्यारा सफ़र रहा 2010 का, 
अपना साथ 2011 मे भी इस तहरे बनाए रखना,
  
!! मुबारक हो मेर्री क्रिस्मस !!

 **********************

खुदा से क्या मंगु तेरे वास्ते, 
सदा खुशियों हो तेरे रास्ते,
हँसी तेरे चेहरे पे रहे इस तरह,
खुश्बू फूल का साथ निभाती है जिस तरह,

!! मेर्री क्रिस्मस !!

**********************
 
चाँद ने अपनी चाँदनी बिखेरी है.
और तारो ने आस्मा को सजाया है.
लेकर तौफा अमन और प्यार का.
देखो सवर्ग से कोई फारिसता आया है.

कहने मेर्री क्रिस्मस

**********************

क्रिस्मस.का यह प्यारा त्योहार
जीवन में लाए खुशियाँ अपार,
सांता क्लॉज़ आए आपके द्वार,
शुभकामना हमारी करे स्वीकार,

!! मेर्री क्रिस्मस !!

**********************
 
सबके दिलो में हो सबके लिए प्यार,
आने वाला हर दिन लाए ख़ुसीयो का त्योहार,
इस उम्मीद का साथ आओ भूलके सारे गुम
क्रिस्मस मे हम सब करे सुवाग्त्म !

!! मेर्री क्रिस्मस !!

**********************
 
सुनेहरी धूप बरसात के बाद
थोरी सी हँसी हेर बात के बाद
उसी तरह हो मुबारक आप को 2010 मैं
क्रिस्मस का त्योहार

   !! मेर्री क्रिस्मस !!

**********************

गुल ने गुलशन से गुलफाम भेजा है,
सितारो ने आस्मा से सलाम भेजा है,

मुबारक हो आपको क्रिस्मस का त्योहार,
हम ने अड्वान्स मे ये पैगाम भेजा है !!

!! मेर्री क्रिस्मस !! 
 
**********************

अंत में आप से निवेदन है कि आप 

मेरे एहसास को हमेशा आबाद रखना 


मेरे सच्चे प्यार पर सदा विश्वास रखना।


ये नहीं कहते हमेशा हमारे पास रहो


दूर सही पर हमेशा याद रखना। 
**********************
** आपका सोनू ** 
कृपया आप मेरे ब्लॉग के समर्थक(Followers) बने फोलो | धन्यवाद...
 sonuagra0009@gmail.com 

12.12.2010

रोमांटिक शायरी


हर मुलाकात को याद हम करतें हैं,
कभी चाहत कभी जुदाई कि आह भरते है,
यूं तो रोज़ तुम से सपनो मे बात करते हैं पर,
फिर से अगली मुलाकात का इन्तज़ार करते है!!

**************************************************************
कागज़ पे हमने ज़िन्दगी लिख दी,
अशकों से सींच कर खुशी लिख दी,
दर्द जब हमने उबारा लफज़ो पे,
लोगो ने कहा वाह क्या गज़ल लिख द ी!!

**************************************************************
उलफत का अकसर यही दस्तूर होता है,
जिसे चाहो वही दूर होता है.
दिल टुट कर बिखरते हैं इस कदर,
जैसे कोई काँच का खिलोना चूर चूर होता है !!

**************************************************************
नज़र ने नज़र से मुलाक़ात कर ली,
रहे दोनों खामोश पर बात करली,
मोहब्बत की फिजा को जब खुश पाया,
इन आंखों ने रो रो के बरसात कर ली !!

**************************************************************
तेरी हर अदा मोहब्बत सी लगती है,
एक पल की जुदाई मुद्दत सी लगती है,
पहले नही सोचा था अब सोचने लगे है हम,
जिंदगी के हर लम्हों में तेरी ज़रूरत सी लगती है

**************************************************************
ढलती शाम का खुला एहसास है ,
मेरे दिल में तेरी जगह कुछ खास है ,
तू नहीं है यहाँ मालूम है मुझे ...
पर दिल ये कहता है तू यहीं मेरे पास है

**************************************************************
मुस्कान तेरे होठों से कही जाए न,
आंसू तेरी पलकों पे कही आए न,
पूरा हो तेरा हर खवाब,
और जो पूरा न हो वो खवाब कभी आए न !!

**************************************************************
मेरा दिल धडकता है सिर्फ तुम्हारे लिए,
मेरा दिल तडफता है सिर्फ तुम्हारे लिए,
ना जाने मै क्यो डरता हूँ आपसे,
अपने प्यार का इज़हार करने के लिए !!

**************************************************************
हर खामोशी को इकरार नही कहते,
हर नाकामी को हार नही कहते,
क्या हुआ अगर हम आपके नही हो सकते,
सिर्फ पा लेने को प्यार नही कहते !!

**************************************************************
समझा दो अपनी यादो को,
वो बीन बुलाये पास आया करती है,
आप तो दूर रहकर सताते हो मगर,
वो पास आकर रुलाया करती है !!

**************************************************************
कोई खुद से भी प्यारा होता है ,
कोई तो दिल का सहारा होता है ,
ज़रूरी नहीं जिंदगी अपने लिए ही प्यारी हो,
जिंदगी में कोई तो जिंदगी से भी प्यारा होता है
**************************************************************


आपके पास कोई अच्छा शेर या शायरी है और आप उसे
"समस हिंदी"के लिये भेजना चाहते है तो भेजिए ना:

मेरा E-add :- sonuagra0009@gmail.com

तो

    इन्तजार किसका..........


आपके सुझाव और संदेश का इन्तजार है

.

12.05.2010

नव वर्ष एस.एम.एस. संग्रह हिंदी में !


नव वर्ष एस.एम.एस.संग्रह हिंदी में !!! नया साल 2011 मुबारक हो आपको  !! 

मुझे खेद है....

 एक खबर बुरी हैं

 भूल जना प्ल्ज़ मुझे  ,
मुझे 26 दिन बाद तुम्हे ,
 हमेशा  के लिये छोड़ ,

चले जना हे तुम्हारा आपना 2010
!! नया साल  मुबारक हो आपको  !!



**************************************
** मेरे दोस्तों नया साल आया **

मेरे दोस्तों मेरे अज़ीज़ों तुमको
ये नया साल मुबारक हो ।
बीते वर्ष 2010 को छोड़ो यारों
आया है नया साल 2011 मुबारक हो आपको ।
   
**************************************



   नया साल मुबारक ........


किया भरोसा

 मोबाइल का...
 बैटरी का....
नेटवर्क का....
 शेष का....
 जीवन का....
 समय का....
इस लिये मेरी तरफ से
बहुत बहुत मुबारक हो

!! नया साल मुबारक !!

**************************************

 
एक  अछे  साल  की शुरुआत ......


एक -खूबसूरती ..!
एक -ताजगी ..!
एक -सपना ..!
एक -सचाई ..!
एक -कल्पना ..!
एक -अहसास ..!
एक -आस्था ..!
एक -विश्वास ..!
यही तो है  एक  अछे नया की साल शुरुआत …!

 **************************************
!! नया साल आया बनके उजाला !!

नया साल आया बनके उजाला ,
खुल जाये आप की किस्मत का तiला ,
हमेशा आप पे रहे मेहेरबान रहे उपर वाला  ,
चाँद  तारे भी आप पे ही डाल रोशनी ,!! नया साल मुबारक !!


 **************************************
 
. + . * . * . +
*. नया साल + +
. *  मुबारक *. +
. * + हो  . * .
 +***+

 आपको मेरी तरफ से..........

 **************************************








नए वर्ष 2011 का सुवागत करे !

सबके दिलो माई हो सबके लिए प्यार,
आने वाला हर दिन लेय खुशियों का त्यौहार ,
आओ भूलके सारे गम साथ उम्मीद का है,
आओ हम साब करे सुवागत नए वर्ष 2011

लिखिए अपनी भाषा में



Type in
Title :
Body

आजा ओ नचलो ....