समस हिंदी में आपका सुवागत है ...सोनू

Welcome to Sms Hindi

सभी भारतीयों से अनुरोध है कि वो अपने ब्लॉग पर "वन्दे मातरम्" अवश्य लिखें!

4.03.2012

सूरत से पहले उसके दिल को तो देखो


फूल से पहले खुसबू को तो देखो,
करने से पहले काम को तो देखो,
किसिके रूप में दीवाना ना बनो,
सूरत से पहले उसके दिल को तो देखो

@@@@@@@@@@@@@

दुनिया जिसे नींद कहेती है,
जाने वो क्या चीज़ होती है,
आँखे तो हम भी बंद करते हैं,
और वो आपसे मिलने की तरकीब होती है. .

22 टिप्‍पणियां:

  1. वाह बहुत उम्दा प्रस्तुति!
    अब शायद 3-4 दिन किसी भी ब्लॉग पर आना न हो पाये!
    उत्तराखण्ड सरकार में दायित्व पाने के लिए भाग दौड़ में लगा हूँ!

    जवाब देंहटाएं
  2. सार्थक सृजन, आभार.

    कृपया मेरे ब्लॉग"meri kavitayen" की नयी पोस्ट पर भी पधारें

    जवाब देंहटाएं
  3. प्रस्तुत करने के लिए आभार आपका।

    जवाब देंहटाएं
  4. इस टिप्पणी को एक ब्लॉग व्यवस्थापक द्वारा हटा दिया गया है.

    जवाब देंहटाएं
  5. आप को सुगना फाऊंडेशन मेघलासिया,"राजपुरोहित समाज" आज का आगरा और एक्टिवे लाइफ
    ,एक ब्लॉग सबका ब्लॉग परिवार की तरफ से सभी को भगवन महावीर जयंती, भगवन हनुमान जयंती और गुड फ्राइडे के पावन पर्व की हार्दिक शुभकामनाएं ॥
    आपका

    सवाई सिंह{आगरा }

    जवाब देंहटाएं
  6. जन्म दिन की बहुत-बहुत बधाई,शुभकामनाए सस्नेह प्यार

    जवाब देंहटाएं
  7. दुआ है की कामयाबी के हर 'सिकहर' पे आप का नाम होगा
    आपके हर कदम पर दुनिया का सलाम होगा,
    हिम्मत से मुश्किलों का सामना करना हमारी दुआ है,
    की वक़्त भी एक दिन आपका गुलाम होगा..
    हैप्पी बड्डे 2 सोनू

    जवाब देंहटाएं
  8. आप जिओ हज़ारों साल,
    साल के दिन हों पचास हज़ार
    ये दिन आये बारम्बार,
    आये आपके जीवन में बहार !

    जन्म-दिवस की ढेरों बधाइयाँ.

    जवाब देंहटाएं
  9. सुन्दर पस्तुति....जन्म-दिवस की बधाइयाँ.

    जवाब देंहटाएं

लिखिए अपनी भाषा में



Type in
Title :
Body

आजा ओ नचलो ....