
आप सभी को मेरा " जय श्री कृष्ण "
हेल्लो दोस्तों आगामी 12 जुलाई को मेरे प्रिय दोस्त ओर भाई सवाई सिंह राजपुरोहित का जन्मदिन है मै सवाई को पिछले आठ साल से जनता हू सवाई ने जीवन में हमेसा अपनी माता जी(स्व० श्रीमती सुगना कंवर) की बातो को अपने जीवन दाहाला है और वो आज भी कॉलेज में या समाज दुसरे के दर्द को महसूस करना, दुसरो की मदत करना अपनी जिमेदारी मानता है सवाई सिंह को दो बार सर्वश्रेष्ठ स्वयं सेवक का खिताब (आगरा कॉलेज में ) भी मिल चुका है ओर हेम्स ओसिय संस्था(राजस्थान) व कई अन्य संस्थाओ से भी ये जनाब समानित हो चुके है हालाकि सवाई ने कभी किसी को किसी काम के लिए मना नहीं किया मुझे याद है जब मेरा कॉलेज में एड्मिसन नहीं हो रहा था तब सवाई ने मेरा एड्मिसन कराया और एड्मिसन मिल गया था पर उसके लिए भी मेरे पास पैसे नहीं थे तब सवाई जी की माता जी स्व० श्रीमती सुगना कंवर मेरी फीस दी हाला कि आज माता श्री हमारे बीच नहीं है लेकिन उनकी याद आज भी मुझे है और सवाई को दिल से जन्मदिन की ढेर सारी शुभकामनाएं भगवान उसे लम्बी उम्र और अच्छा स्वास्थ्य प्रदान करे और वो हमेशा ख़ुश रहे भगवान उसे जीवन की हर राह पर खुशियाँ,सफलता, उत्साह और उल्लास प्रदान करे...........मेरी यही कामना है
आज की पोस्ट सिर्फ सवाई सिंह के नाम....


उस दिन भगवान् ने भी जशन मनाया होगा,
जिस दिन आपको अपने हाथो से बनाया होगा,
उसने दिन भगवान् ने भी बहाए होंगे आँसू,
जिस दिन आपको यहाँ भेज कर,
खुद को अकेला पाया होगा!!
जन्मदिन मुबारक हो
■─═─═─■ﻶﻍჱﻶﻍ■─═─═─■■─═─═─■ﻶﻍჱﻶﻍ■─═─═─■

रब से दुआ कर रहे हैं हम,
आपके पास आये न कोई गम
आपके जन्मदिन पर भगवान से
यह मांगते हैं हम,
हर कामयाबी चूमें आपके कदम".
"हो मुबारक यह जन्मदिन तुम्हें,
जहाँ तुम्हारा आबाद रहे,
जब तक दुनियां चलती रहे
तब तक तुम्हारी याद रहे"
■─═─═─■ﻶﻍჱﻶﻍ■─═─═─■■─═─═─■ﻶﻍჱﻶﻍ■─═─═─■
फूलो ने बोला खुसबू से
खुसबू ने बोला बादल से
खुसबू ने बोला बादल से
बादल ने बोला लहरो से
लहरो ने बोला साहिल से
वोही हम कहते हें दिल से
जन्मदिन कि शुभकामनाऐ सवाई सिंह
■─═─═─■ﻶﻍჱﻶﻍ■─═─═─■■─═─═─■ﻶﻍჱﻶﻍ■─═─═─■
फूलों ने अमृत का जाम भेजा है,
सूरज ने गगन से सलाम भेजा है,
मुबारक हो आपको जन्मदिन,
तहे-दिल से हमने ये पैगाम भेजा है!
■─═─═─■ﻶﻍჱﻶﻍ■─═─═─■■─═─═─■ﻶﻍჱﻶﻍ■─═─═─■
अगर सवाई जी याद आपको ना रहे अपना जन्मदिन
चेक करते रहना यूँ ही अपने मोबाइल के इन्बोक्स में
मैं कभी ना भूलूगा अपने दोस्त का जन्मदिन
चाहे वो हो मेरा जिंदगी का आखरी दिन..
आपको ज़रूर मेरा यह समस मिलेगा
जिसपे लिखा होगा मुबारक हो आपको आपका जन्मदिन
■─═─═─■ﻶﻍჱﻶﻍ■─═─═─■■─═─═─■ﻶﻍჱﻶﻍ■─═─═─■

हम आपके जनमदिन पर देते हैं यह दुआ
हम और तुम मिलकर, होंगे कभी ना जुड़ा
जीवन भर साथ देंगे अपना है ये वादा
आप पर अपनी जान भी देंगे, अपना है ये इरादा
■─═─═─■ﻶﻍჱﻶﻍ■─═─═─■■─═─═─■ﻶﻍჱﻶﻍ■─═─═─■
दुआ है की कामयाबी के हर सिकहर पर आपका नाम होगा,
आपके हर कदम पर दुनिया का सलाम होगा,
आपके हर कदम पर दुनिया का सलाम होगा,
हिम्मत से मुश्किलों का सामना करना हमारी दुआ है,
की एक दिन वक़्त भी आपका गुलाम होगा!!
■─═─═─■ﻶﻍჱﻶﻍ■─═─═─■■─═─═─■ﻶﻍჱﻶﻍ■─═─═─■
हम ने कितने प्यार से जानम दिन की महफिले सजाई
हर शाम नाम कि दोस्ती के
इस की रोशनी में चाँद जैसी तेरी सूरत है समाई
■─═─═─■ﻶﻍჱﻶﻍ■─═─═─■■─═─═─■ﻶﻍჱﻶﻍ■─═─═─■
एक बार तो चाँद ने भी आपको निहारा होगा,
मायूस हुए होंगे सितारे भी उस दिन,
भागवन ने जब ज़मीन पर आपको उतरा होगा!!
■─═─═─■ﻶﻍჱﻶﻍ■─═─═─■■─═─═─■ﻶﻍჱﻶﻍ■─═─═─■
![]() | |||
सवाई सिंह जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएँ. |
दोस्ती उन से करो जो निभाना जानते हो!
नफ़रत उन से करो जो भूलना जानते हो !
ग़ुस्सा उन से करो जो मानना जनता हो !
प्यार उनसे करो जो दिल लुटाना जनता हो!
■─═─═─■ﻶﻍჱﻶﻍ■─═─═─■■─═─═─■ﻶﻍჱﻶﻍ■─═─═─■
![]() ![]() ![]() ![]() ![]() ![]() ![]() ![]() ![]() ![]() ![]() ![]() ![]() ![]() ![]() ![]() ![]() ![]() ![]() ![]() ![]() ![]() ![]() ![]() ![]() ■─═─═─■ﻶﻍჱﻶﻍ■─═─═─■■─═─═─■ﻶﻍჱﻶﻍ■─═─═─■ आप सवाई सिंह को जन्मदिन की बधाई उनके ब्लॉग आज का आगरा और एक्टिवे लाइफ पर भी दे सकते है अंत मे:- अब आपके लिये एक मोका है आप भेजिए अपनी कोई भी रचना जो जन्मदिन या दोस्ती पर लिखी गई हो! रचना आपकी स्वरचित होना अनिवार्य है! आपकी रचना मुझे 20 जुलाई तक मिल जानी चाहिए! इसके बाद आयी हुई रचना स्वीकार नहीं की जायेगी! आप अपनी रचना हमें "यूनिकोड" फांट में ही भेंजें! आप एक से अधिक रचना भी भेजें सकते हो! रचना के साथ आप चाहें तो अपनी फोटो, वेब लिंक(ब्लॉग लिंक), ई-मेल व नाम भी अपनी पोस्ट में लिख सकते है! प्रथम स्थान पर आने वाले रचनाकर को एक प्रमाण पत्र दिया जायेगा! रचना का चयन "स्मस हिन्दी ब्लॉग" द्वारा किया जायेगा! जो सभी को मान्य होगा! मेरे इस पते पर अपनी रचना भेजें ई-मेल sonuagra0009@gmail.com या आप मेरे इस ब्लॉग मे टिप्पणि के रूप में भी अपनी रचना भेज सकते हो. |
■─═─═─■ﻶﻍჱﻶﻍ■─═─═─■■─═─═─■ﻶﻍჱﻶﻍ■─═─═─■
कृपया आप मेरे ब्लॉग के समर्थक (Followers) बने और आपके सहयोग एवं स्नेह का सदैव आकांक्षी रहूँगा |

Sunder massege hain.... Badhai meri taraf se bhi...
जवाब देंहटाएंसुन्दर प्रस्तुति,
जवाब देंहटाएंजन्म दिन की हार्दिक बधाई ||
12 july ko hi ---
रोज वे काटा किये |
जोड़-कर बांटा किये |
गर हुआ बेदर्द खंडित
कब्र में पाटा किये---
हो चुके बदनाम शातिर |
कट गए पच्चीस मुर्गे,
एक, उनके जश्न खातिर ||
खींच लें मेरी भी चादर
मौज में रहते बराबर
क्षोभ का बिक्षोभ सागर
बात-बिन करती अनादर
जी रहा बनकर मोहाजिर |
कट गए पच्चीस मुर्गे,
एक उनके जश्न खातिर ||
छिपकली जस पूँछ छोड़ी
तन-बदन-बुद्धि मरोड़ी
जिन्दगी छाया अँधेरा
नजदीक आया वक्त मेरा
चंद वर्षों का मुसाफिर |
कट गए पच्चीस मुर्गे,
एक उनके जश्न खातिर ||
aap ke dost ko bthae ,
जवाब देंहटाएंआपके (और हमारे) मित्र सवाई सिंह राजपुरोहित को जन्मदिन पर असीम मंगलकामनायें!
जवाब देंहटाएंप्रिय चैतन्य शर्मजी,
जवाब देंहटाएंआदरणीय श्री रविकरजी,
आदरणीय विद्या जी,
आदरणीय श्री Smart Indian - स्मार्ट इंडियनजी,
आपका ब्लॉग पर आकार मेरे मित्र सवाई सिंह को जन्मदिन पर शुभकामनाएं और बधाई दी उसके लिए आभारी हूं उम्मीद है आप सभी हमेशा ही उत्साहवर्धन करते रहेंगे आप सभी का ह्र्दय से बहुत बहुत आभार!
सवाई सिंह राजपुरोहित को जन्मदिन पर असीम मंगलकामनायें|
जवाब देंहटाएंआदरणीय Patali-The-Village जी,
जवाब देंहटाएंआपका ब्लॉग पर आकार मेरे मित्र सवाई सिंह को जन्मदिन पर शुभकामनाएं और बधाई दी उसके लिए आभारी हूं उम्मीद है आप हमेशा ही उत्साहवर्धन करते रहेंगे आपका ह्र्दय से बहुत बहुत आभार!
मित्रों की पवित्र मित्रता सदा बनी रहे
जवाब देंहटाएंआपसी प्रीति नितदिन दुगनी चौगनी बढे
सवाई के जन्म दिन की अग्रिम बधाई.
सोनू खिला दो अब तो मिठाई.
आदरणीय श्री राकेश कुमारजी,
जवाब देंहटाएंआपका ब्लॉग पर आकार मेरे मित्र सवाई सिंह को जन्मदिन पर शुभकामनाएं और बधाई दी उसके लिए आभारी हूं उम्मीद है आप हमेशा ही उत्साहवर्धन करते रहेंगे आपका ह्र्दय से बहुत बहुत आभार!
सवाई सिंह राजपुरोहित को जन्मदिन पर शुभकामनाएं
जवाब देंहटाएंहमारे मित्र सवाई सिंह राजपुरोहित को जन्मदिन पर शुभकामनाएं !
जवाब देंहटाएंखुशियों से महके आपका संसार ,
जवाब देंहटाएंजिंदगी हो हर पल ऐसे जैसे बागों में बहार
यह दिन तुम्हारे जीवन में बार -बार आए !
.........जन्म दिन की हार्दिक बधाई ||
aap logon ki dosti hamesha bani rahe aur ham sabhi
जवाब देंहटाएंki sawai singh ji ko janm din ki bahut bahut shubhkamnayen.vaise ham unke blog aaj ke agra ke follower hain aur ham vahan bhi ab unhe badhai de sakte hai aapki is madad ke karan thanks.
मेरी ओर से भी हार्दिक शुभकामनाएं।
जवाब देंहटाएं------
TOP HINDI BLOGS !
हमारे मित्र सवाई सिंह राजपुरोहित को जन्मदिन पर शुभकामनाएं !
जवाब देंहटाएंजन्म दिवस की बात तुम्हारी सोनू ने बतलाई
जवाब देंहटाएंराजपुरोहित जन्मदिवस की देते तुम्हें बधाई
janmdin ki shubhkamnayen
जवाब देंहटाएंजन्मदिन की बहुत-बहुत शुभकामनाएं ।
जवाब देंहटाएंइस टिप्पणी को लेखक द्वारा हटा दिया गया है.
जवाब देंहटाएंआदरणीय संजय भास्करजी,आपका ह्र्दय से बहुत बहुत धन्यवाद और शुक्रिया
जवाब देंहटाएंआदरणीय शालिनी कौशिकजी,आपका ह्र्दय से बहुत बहुत धन्यवाद और शुक्रिया
आदरणीय श्री ज़ाकिर अली ‘रजनीश’जी,आपका ह्र्दय से बहुत बहुत आभार!
आदरणीय सुरेन्द्रा सिंग भंबूजी,आपका ह्र्दय से बहुत बहुत आभार!
आदरणीय राकेश कौशिकजी,आपका ह्र्दय से बहुत बहुतधन्यवाद और शुक्रिया !
आदरणीय रश्मि प्रभाजी,आपका ह्र्दय से बहुत बहुत आभार!
आदरणीय सदा जी, आपका ह्र्दय से बहुत बहुत आभार!
आपका ब्लॉग पर आकार मेरे मित्र सवाई सिंह को जन्मदिन पर शुभकामनाएं और बधाई दी उसके लिए आभारी हूं उम्मीद है आप हमेशा ही उत्साहवर्धन करते रहेंगे! आप लोगों का बहुत -बहुत धन्यवाद् .
बहुत बहुत बधाई आपके दोस्त को और शुभकामनाए ..
जवाब देंहटाएंaapka blog ye blog achchha laga par liya hai vhan aakar apne dost ke janam din kee khushiyan hamse bante achchh alagega.[http://yeblogachchhalaga.blogspot.com]
जवाब देंहटाएंshalini kaushik
happy birthday
जवाब देंहटाएंto your friend
सवाई सिंह राजपुरोहित जी को जन्मदिन पर असीम मंगलकामनायें|
जवाब देंहटाएंदोस्त हो तो आप जैसा...कितनी सुन्दर रचना को प्रस्तुत किया है आपने...वाह...सवाई जी को जनम दिवस की ढेरों बधाइयाँ
जवाब देंहटाएंनीरज
सवाई सिंह जी को आज बहुत बहुत बधाई ...
जवाब देंहटाएंसर्वप्रथम सोनु जी का विशेष आभार जिन्होने मुझे जन्मदिन का विशेष गिफ्ट दिया!
जवाब देंहटाएंमेरे जन्मदिन पर शुभकामनाएं भेजने पर आप सभी का बहुत-बहुत धन्यवाद और आपकी शुभकामनाएं और बधाइयाँ निश्चित रूप से मेरे जन्मदिन को यादगार बनाने के साथ ही जीवन भर मे उपयोगी साबित होगी!
जवाब देंहटाएंएक बार फिर से सोनु जी का विशेष आभार
जवाब देंहटाएंइस टिप्पणी को लेखक द्वारा हटा दिया गया है.
जवाब देंहटाएंहम आपके जनमदिन पर देते हैं यह दुआ
जवाब देंहटाएंहम और तुम मिलकर, होंगे कभी ना जुड़ा
जीवन भर साथ देंगे अपना हे ये वादा
तुज पर अपनी जान भी देंगे, अपना हे ये इरादा…
.सवाई जी को जनम दिवस की ढेरों बधाइयाँ
ज़रूर आपको किसीने दिल से पुकारा होगा,
जवाब देंहटाएंएक बार तो चाँद ने भी आपको निहारा होगा,
मायूस हुए होंगे सितारे भी उस दिन,
भागवन ने जब ज़मीन पर आपको उतरा होगा.
सवाई सिंह राजपुरोहित जी को जन्मदिन की हार्दिक बधाइयाँ.....
सवाई जी को जनम दिवस की ढेरों बधाइयाँ
जवाब देंहटाएंसोनु जी देर से आने के लिए माफ़ी चाहता हूँ.
जवाब देंहटाएंसुन्दर प्रस्तुति...हार्दिक शुभकामनायें !
जवाब देंहटाएंसवाई सिंह राजपुरोहित जी को जन्म दिवस की हार्दिक शुभकामनायें....
जवाब देंहटाएंSawai singh ji ,
जवाब देंहटाएंJanm din ki bahut-2 badhai..
ap jiyo hazaro shal...
n thanx dost apko bhi ,,,
सवाई सिंह राजपुरोहित को जन्मदिन की हार्दिक बधाइयाँ!
जवाब देंहटाएंबहुत सुन्दर प्रस्तुती!
सवाई सिंह को हैप्पी बर्थ डे
जवाब देंहटाएंहमारे मित्र सवाई सिंह राजपुरोहित को जन्मदिन पर शुभकामनाएं !
जवाब देंहटाएंआपके दोस्त सिंह साहब को ढेर सारी बधाई... वैसे मैं उनसे परिचित हूँ
जवाब देंहटाएंदोस्ती उन से करो जो निभाना जानते हो!
जवाब देंहटाएंनफ़रत उन से करो जो भूलना जानते हो !
ग़ुस्सा उन से करो जो मानना जनता हो !
प्यार उनसे करो जो दिल लुटाना जनता हो!
हमारे मित्र सवाई सिंह राजपुरोहित को जन्मदिन पर शुभकामनाएं !
जवाब देंहटाएंWish you a many many happy returns of the day. May God bless you with health, wealth and prosperity in your life.
जवाब देंहटाएंvery very nice post.sonuji
जवाब देंहटाएंsawai ji Aapke Janmdin par ham kamana ye karte hai ki aap rahe sadaa-Doston ki mehfil me, apno ke dil me, mata-pita ki duaonme aur iswar ki chhaya me
जवाब देंहटाएंइस टिप्पणी को लेखक द्वारा हटा दिया गया है.
जवाब देंहटाएंआदरणीय अर्चनजी,आपका ह्र्दय से बहुत बहुत धन्यवाद और शुक्रिया
जवाब देंहटाएंआदरणीय शालिनी कौशिकजी,आपका ह्र्दय से बहुत बहुत धन्यवाद और शुक्रिया
आदरणीय sm जी,आपका ह्र्दय से बहुत बहुत आभार!
आदरणीय सुरेन्द्रा सिंग भंबूजी,आपका ह्र्दय से बहुत बहुत आभार!
आदरणीय कुंवर कुसूमेशजी,आपका ह्र्दय से बहुत बहुतधन्यवाद और शुक्रिया !
आदरणीय नीरज गोस्वामीजी,आपका ह्र्दय से बहुत बहुत आभार!
आदरणीय दिगम्बर नासवा जी, आपका ह्र्दय से बहुत बहुत आभार!
आपका ब्लॉग पर आकार मेरे मित्र सवाई सिंह को जन्मदिन पर शुभकामनाएं और बधाई दी उसके लिए आभारी हूं उम्मीद है आप हमेशा ही उत्साहवर्धन करते रहेंगे! आप लोगों का बहुत -बहुत धन्यवाद् .
हमारे मित्र सवाई सिंह राजपुरोहित को जन्मदिन पर शुभकामनाएं !
जवाब देंहटाएंआदरणीय राजवीर सिंग जी आपका ह्र्दय से बहुत बहुत धन्यवाद और शुक्रिया
जवाब देंहटाएंआदरणीय कैलाश सी शर्मा जी,आपका ह्र्दय से बहुत बहुत धन्यवाद और शुक्रिया
आदरणीयड्र (मिस) शरद सिंगजी,आपका ह्र्दय से बहुत बहुत आभार!
आदरणीय रवि राजभर जी,आपका ह्र्दय से बहुत बहुत आभार!
आदरणीय बबली जी,आपका ह्र्दय से बहुत बहुतधन्यवाद और शुक्रिया !
आदरणीय अरुण कुमार निगमजी ,आपका ह्र्दय से बहुत बहुत आभार!
आदरणीय मदन शर्मा जी, आपका ह्र्दय से बहुत बहुत आभार!
आपका ब्लॉग पर आकार मेरे मित्र सवाई सिंह को जन्मदिन पर शुभकामनाएं और बधाई दी उसके लिए आभारी हूं उम्मीद है आप हमेशा ही उत्साहवर्धन करते रहेंगे! आप लोगों का बहुत -बहुत धन्यवाद् .
आदरणीय रेखाजी ,आपका ह्र्दय से बहुत बहुत आभार!
जवाब देंहटाएंप्रिय शक्ति सिंग जी आपका ह्र्दय से बहुत बहुत आभार
प्रिय कुलपदीप जी आपका ह्र्दय से बहुत बहुत आभार
आपका ब्लॉग पर आकार मेरे मित्र सवाई सिंह को जन्मदिन पर शुभकामनाएं और बधाई दी उसके लिए आभारी हूं उम्मीद है आप हमेशा ही उत्साहवर्धन करते रहेंगे! आप लोगों का बहुत -बहुत धन्यवाद् .
मेरे जन्मदिन पर शुभकामनाएं भेजने पर आप सभी का बहुत-बहुत धन्यवाद और आपकी शुभकामनाएं और बधाइयाँ निश्चित रूप से मेरे जन्मदिन को यादगार बनाने के साथ ही जीवन भर मे उपयोगी साबित होगी!
जवाब देंहटाएंपोस्ट करने के लिए आभार सोनु जी
जवाब देंहटाएंSavaai ke madhyam se aapke blog par pahli bar aai hoon.aap dono ki dosti ki bulandiya dekhi ,padhi.manna padega aaj ke jammane me ese bhi dost hain.may god bless you.and savaai ko tumhaare blog se bhi wish karti hoon...Wish you a very happy b,day Savaai.
जवाब देंहटाएंआरजू चाँद सी निखर, जिन्दगी रौशनी से भर जाए,
जवाब देंहटाएंबारिशें हो वहाँ वे खुशियों की, जिस तरफ आपकी नजर जाए।
जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएँ।
dosti ko bakhubi nibhate hai aap bhagwan aap jaisa dost sabhi ko de
जवाब देंहटाएंHappy belated B'Day,
जवाब देंहटाएंविवेक जैन vivj2000.blogspot.com
आपको गुरु पूर्णिमा के शुभ अवसर पर सुगना फाऊंडेशन मेघलासिया जोधपुर और हैम्स ओसिया इन्स्टिट्यूट जोधपुर की ओर से आपको हार्दिक शुभकामनाएं.
जवाब देंहटाएंआदरणीय Rajesh Kumariजी ,आपका ह्र्दय से बहुत बहुत आभार!
जवाब देंहटाएंआदरणीय Mani Singhजी ,आपका ह्र्दय से बहुत बहुत आभार!
प्रिय Vivek Jain जी आपका ह्र्दय से बहुत बहुत आभार
प्रिय yogendra जी आपका ह्र्दय से बहुत बहुत आभार
आपका ब्लॉग पर आकार मेरे मित्र सवाई सिंह को जन्मदिन पर शुभकामनाएं और बधाई दी उसके लिए आभारी हूं उम्मीद है आप हमेशा ही उत्साहवर्धन करते रहेंगे! आप लोगों का बहुत -बहुत धन्यवाद् .
Happy belated B'Day,
जवाब देंहटाएंप्यार और दोस्ती जो झुकाए वो प्यार ,
जवाब देंहटाएंजो झुक जाये वो दोस्ती जो रुलाये वो प्यार ,
जो हंसी लौटा लाये वो दोस्ती जो अजमाए वो प्यार ,
जो कबी न जताए वो दोस्ती जो छोड़ जाये वो प्यार ,
जो बिना कहे साथ देने आये वो दोस्ती जो हमें गम दे वो प्यार ,
जो गम बांटे वो दोस्ती जो सबको दुश्मन बनाये वो प्यार ,
जो सबको अपना बना दे वो दोस्ती जो लौट आये वो प्यार ,
जो कबी साथ छोड़ क न जाये वो दोस्ती जो दिल को चुभ जाये वो प्यार ,
जो दिल को छु जाये वो दोस्ती जो मजनू राँझा ने न पाया वो प्यार ,
जो अर्जुन और सुदामा ने पाई वो दोस्ती प्यार का दूसरा नाम है कुर्बानी,
दोस्ती हर हाल में पड़ती है निभानी प्यार मंजिल है ,
दोस्ती रास्ता है ,दोनों का दिल से वास्ता ह
माना दोस्ती का रिश्ता खूनका नही होता
जवाब देंहटाएंलेकिन खून केरिश्ते से कमभी नही होता
दोस्ती मे एकबात मुझे समझ नहीआती है
दोस्त मे लाखबुराई हो उसमेअच्छाई ही क्यों नजर आती है
दोस्त बिठाता हैआपको सर आँखों पर
आपकी सारी परेशानी लेता है अपनेऊपर
आप की गलती सारीदुनीयासे छुपता है
खुद के अच्छे कामोका श्रेय भी आपहीको देता है
दोस्त होता हैऐसे
जवाब देंहटाएंदीयो के लिएबाती जैसे
अन्धो के लिएलाठी जैसे
लेखक के लिएकलम जैसे
बीमार के लिएमलहम जैसे
कुम्हार के लिएमाटी जैसे
किसान के लिएखेती जैसे
भक्त के लिएवरदान जैसे
मरने वाले केलिए जीवनदान जैसे
खुद भी खुश रहनाऔर दोस्तो को भीरखना
चाहे कितनी भीबडी मुश्किल हो दोस्त का साथ नाछोडना
जाते जाते मेरीएक बिनती है आपसे
अपने प्यारे दोस्त को ये कविता जरुर सुनाना
मैने तो मेराफ़र्ज निभाया
अब आपको है अपनानिभाना
: ______@@@______@@
जवाब देंहटाएं______@@@@_____@@
______@@_@@____@@
______@@__@@___@@
______@@___@@__@@
______@@____@@_@@
______@@_____@@@@
______@@______@@@
______@@_______@@
______@@@@@@@@@@@
______@@@@@@@@@@@
___________@@@
___________@@@
___________@@@
___________@@@
___________@@@
___________@@@
______@@@@@@@@@@@
______@@@@@@@@@@@
_________@@@@@@@@
_____@@@@@@
___@@@@@@
__@@@@@@@
___@@@@@@
_____@@@@@@
_________@@@@@@@@
_____@@@@@@@@@@@@
_____@@@@@@@@@@@@
_____@@@
_____@@@
_____@@@@@@@@@@@@
_____@@@@@@@@@@@@
_____@@@
_____@@@
_____@@@@@@@@@@@@¶¶¶¶¶¶¶¶
_¶¶¶¶¶¶¶__¶¶¶¶¶¶¶___¶¶¶__¶¶¶¶¶¶¶¶__¶¶¶__¶¶¶__¶¶¶¶¶¶____
_¶¶¶______¶¶¶__¶¶¶__¶¶¶__¶¶¶¶¶¶¶___¶¶¶¶_¶¶¶__¶¶¶¶¶¶¶¶__
_¶¶¶______¶¶¶__¶¶¶__¶¶¶__¶¶¶_______¶¶¶¶¶¶¶¶__¶¶¶__¶¶¶¶_
_¶¶¶¶¶¶___¶¶¶¶¶¶¶___¶¶¶__¶¶¶¶¶¶____¶¶¶¶¶¶¶¶__¶¶¶___¶¶¶_
_¶¶¶¶¶¶___¶¶¶¶¶¶____¶¶¶__¶¶¶_______¶¶¶_¶¶¶¶__¶¶¶__¶¶¶¶_
_¶¶¶______¶¶¶_¶¶¶___¶¶¶__¶¶¶¶¶¶¶___¶¶¶__¶¶¶__¶¶¶¶¶¶¶¶__
_¶¶¶______¶¶¶__¶¶¶__¶¶¶__¶¶¶¶¶¶¶¶__¶¶¶__¶¶¶__¶¶¶¶¶¶_
¶¶¶¶¶¶
जवाब देंहटाएं¶¶
¶¶¶¶¶
¶¶¶¶¶ aithful…
¶¶
¶¶
¶¶¶¶¶¶
¶¶___¶¶
¶¶___¶¶
¶¶¶¶¶¶
¶¶¶¶¶ espectful…
¶¶__¶¶
¶¶___¶¶
¶¶
¶¶
¶¶
¶¶ ntelligent…
¶¶
¶¶
¶¶¶¶¶¶
¶¶
¶¶¶¶¶ verlasting or loyal…
¶¶
¶¶¶¶¶¶
¶¶__¶¶
¶¶¶_¶¶
¶¶¶¶¶¶
¶¶¶¶¶¶ aughty…and
¶¶_¶¶¶
¶¶__¶¶
¶¶¶¶¶
¶¶¶¶¶¶
¶¶__¶¶¶
¶¶___¶¶earest of all…
¶¶__¶¶¶
¶¶¶¶¶¶
¶¶¶¶¶
gift 4 u. @@@@@@@@@@@
जवाब देंहटाएं________@@@________@@_____@@@@@@@
________@@___________@@__@@@______@@
________@@____________@@@__________@@
__________@@___A BIG FLOWER______@@
____@@@@@@______@@@@@___________@@
__@@@@@@@@@__@@@@@@@_________@@
__@@____________@@@@@@@@_______@@
_@@____________@@@@@@@@@_____@@
_@@____________@@@@@@@@___@@@
_@@@___________@@@@@@@______@@
__@@@@__________@@@@@_________@@
____@@@@@@______FOR ____________@@
_________@@_______ OUR FRIENDSHIP _@@
________@@___________@@___________@@
________@@@________@@@@@@@@@@@
_________@@@_____@@@_@@@@@@@@
__________@@@@@@@@ @@@@@@
___________@@@@@_@
____________________@
_____________________@
______________________@
_______________________@
_________________@_____@_ __@@@
_______________@@@@__@__@____@@
_____________@_______@@@____@@
______________@@@@____ ....
=--..__..-=-._.
ok ji sonu ji
ye kay hai
जवाब देंहटाएंइस टिप्पणी को एक ब्लॉग व्यवस्थापक द्वारा हटा दिया गया है.
जवाब देंहटाएंइस टिप्पणी को एक ब्लॉग व्यवस्थापक द्वारा हटा दिया गया है.
जवाब देंहटाएंइस टिप्पणी को एक ब्लॉग व्यवस्थापक द्वारा हटा दिया गया है.
जवाब देंहटाएंaapkaji आपका ह्र्दय से बहुत बहुत आभार
जवाब देंहटाएंबेनामीji कुछ भी ऐसा ना लिखे जिससे किसी को दुख पहुँचे।
आपका ब्लॉग पर आकार मेरे मित्र सवाई सिंह को जन्मदिन पर शुभकामनाएं और बधाई दी उसके लिए आभारी हूं उम्मीद है आप हमेशा ही उत्साहवर्धन करते रहेंगे! आप लोगों का बहुत -बहुत धन्यवाद् .
बेनामीजी कृपया ऐसा कुछ ना लिखे और सभ्य भाषा का प्रयोग करें!
जवाब देंहटाएंइस टिप्पणी को लेखक द्वारा हटा दिया गया है.
जवाब देंहटाएंप्रिय सोनू,
जवाब देंहटाएंआपका बहुत बहुत शुक्रिया और आपने समय निकाला बहुत अच्छा लगा आप का बहुत बहुत धन्यवाद आशा है आगे भी आपका सहयोग मिलता रहेगा!
janm din ki bahut-bahut badhaai...sawaai singh ji !
जवाब देंहटाएंबहुत देर से आना हुआ.. sorry!
जवाब देंहटाएंआपके दोस्त को हमारी ओर से भी बहुत बहुत हार्दिक शुभकामनायें! आपकी दोस्ती हमेशा अटूट रहे यही कामना है..
प्रिय सोनू,
जवाब देंहटाएंआपका तहे दिल से शुक्रिया मेरे ब्लॉग पे आने के लिए और शुभकामनाएं देने के लिए बहुत बहुत धन्यवाद/शुक्रिया..
9 दिन तक ब्लोगिंग से दूर रहा!
जवाब देंहटाएंमेरे पोस्ट पर आपका स्वागत है
गोमाता का वरदान स्वरुप "गोबर" से देह शुद्धि
http://sawaisinghrajprohit.blogspot.com/2011/07/blog-post_27.html
यहाँ प्रतिदिन पधारे
जवाब देंहटाएंhttp://rajpurohitagra.blogspot.com/
आदरणीय सुरेन्द्र सिंह " झंझट "जी ,आपका ह्र्दय से बहुत बहुत आभार!
जवाब देंहटाएंआदरणीय कविता रावत जी ,आपका ह्र्दय से बहुत बहुत आभार!
आपका ब्लॉग पर आकार मेरे मित्र सवाई सिंह को जन्मदिन पर शुभकामनाएं और बधाई दी उसके लिए आभारी हूं उम्मीद है आप हमेशा ही उत्साहवर्धन करते रहेंगे! आप लोगों का बहुत -बहुत धन्यवाद् .
आपके सहयोग एवं स्नेह का सदैव आकांक्षी रहूँगा
जवाब देंहटाएंBELATED HAPPY B'DAY
जवाब देंहटाएंआदरणीय नीलांशजी ,
जवाब देंहटाएंआपका ह्र्दय से बहुत बहुत आभार!
आपका ब्लॉग पर आकार मेरे मित्र सवाई सिंह को जन्मदिन पर शुभकामनाएं और बधाई दी उसके लिए आभारी हूं उम्मीद है आप हमेशा ही उत्साहवर्धन करते रहेंगे! आप लोगों का बहुत -बहुत धन्यवाद् .
आप सब को शुभकामना
जवाब देंहटाएंहे भोलेनाथ , हे भोलेशंकर , हे कशीविश्व नाथ , हे सोमनाथ , हे अमरनाथ , हे महाकाल , हे त्रिनेत्रधारी , हे कैलाशपति , हे गौरीशंकर
हे नाथ आपकी कृपा सदैव बनी रहे प्रभू