ऐसे मेरा दिल तोड़कर तो नहीं
तुम्हारे बिना मैं जी लूँगी मगर
इन यादों से तुम जाते क्यूँ नहीं
****************
उन्हे ये शिकायत है हमसे की
हम हर किसी को देख कर मुश्कूराते हैं
नासमझ हैं वो क्या जाने
हमे तो हर चेहरे मे वही नज़र आते हैं…
नासमझ हैं वो क्या जाने
हमे तो हर चेहरे मे वही नज़र आते हैं…
**************
जीते थे कभी हम भी शान से
महेक उठी थी फ़िज़ा किसी के नाम से
पर गुज़रे हैं हम कुछ ऐसे मुकाम से
के नफ़रत सी हो गयी है मुहब्बत के नाम से…
***************
हर शाम से तेरा इज़हार किया करते है
हर ख्वाब मे तेरा दीदार किया करते है
दीवाने ही तो है हम तेरे
जो हर वक़्त तेरे मिलने का इंतज़ार किया करते है..
****************
तुम मुझे भूल कर तो देखो,
हर खुशी रुत जाएगी,
जब भी तन्हा बैतोगे,
खुद बा खुद मेर याद आएग…
****************
आपकी मुस्कान हमारी कमज़ोरी है,
कह ना पाना हमारी मजबूरी है,
आप क्यों नहीं समझते इस खामोशी को,
क्या खामोशी को ज़ुबान देना ज़रूरी है?
**************************
जीते थे कभी हम भी शान से
महेक उठी थी फ़िज़ा किसी के नाम से
पर गुज़रे हैं हम कुछ ऐसे मुकाम से
के नफ़रत सी हो गयी है मुहब्बत के नाम से…
***************
हर शाम से तेरा इज़हार किया करते है
हर ख्वाब मे तेरा दीदार किया करते है
दीवाने ही तो है हम तेरे
जो हर वक़्त तेरे मिलने का इंतज़ार किया करते है..
****************
तुम मुझे भूल कर तो देखो,
हर खुशी रुत जाएगी,
जब भी तन्हा बैतोगे,
खुद बा खुद मेर याद आएग…
****************
आपकी मुस्कान हमारी कमज़ोरी है,
कह ना पाना हमारी मजबूरी है,
आप क्यों नहीं समझते इस खामोशी को,
क्या खामोशी को ज़ुबान देना ज़रूरी है?
**************************