ऐसे मेरा दिल तोड़कर तो नहीं
तुम्हारे बिना मैं जी लूँगी मगर
इन यादों से तुम जाते क्यूँ नहीं
****************
उन्हे ये शिकायत है हमसे की
हम हर किसी को देख कर मुश्कूराते हैं
नासमझ हैं वो क्या जाने
हमे तो हर चेहरे मे वही नज़र आते हैं…
नासमझ हैं वो क्या जाने
हमे तो हर चेहरे मे वही नज़र आते हैं…
**************
जीते थे कभी हम भी शान से
महेक उठी थी फ़िज़ा किसी के नाम से
पर गुज़रे हैं हम कुछ ऐसे मुकाम से
के नफ़रत सी हो गयी है मुहब्बत के नाम से…
***************
हर शाम से तेरा इज़हार किया करते है
हर ख्वाब मे तेरा दीदार किया करते है
दीवाने ही तो है हम तेरे
जो हर वक़्त तेरे मिलने का इंतज़ार किया करते है..
****************
तुम मुझे भूल कर तो देखो,
हर खुशी रुत जाएगी,
जब भी तन्हा बैतोगे,
खुद बा खुद मेर याद आएग…
****************
आपकी मुस्कान हमारी कमज़ोरी है,
कह ना पाना हमारी मजबूरी है,
आप क्यों नहीं समझते इस खामोशी को,
क्या खामोशी को ज़ुबान देना ज़रूरी है?
**************************
जीते थे कभी हम भी शान से
महेक उठी थी फ़िज़ा किसी के नाम से
पर गुज़रे हैं हम कुछ ऐसे मुकाम से
के नफ़रत सी हो गयी है मुहब्बत के नाम से…
***************
हर शाम से तेरा इज़हार किया करते है
हर ख्वाब मे तेरा दीदार किया करते है
दीवाने ही तो है हम तेरे
जो हर वक़्त तेरे मिलने का इंतज़ार किया करते है..
****************
तुम मुझे भूल कर तो देखो,
हर खुशी रुत जाएगी,
जब भी तन्हा बैतोगे,
खुद बा खुद मेर याद आएग…
****************
आपकी मुस्कान हमारी कमज़ोरी है,
कह ना पाना हमारी मजबूरी है,
आप क्यों नहीं समझते इस खामोशी को,
क्या खामोशी को ज़ुबान देना ज़रूरी है?
**************************
.बहुत ही अच्छा
जवाब देंहटाएंबहुत दिनों बाद ब्लॉग पर वापसी हुई आपकी।
जवाब देंहटाएंसोनु भाई आप का विशेष आभार जो मुझे जन्मदिन पर हर बार एक विशेष गिफ्ट देते है उसके के लिए विशेष सधन्यवाद
जवाब देंहटाएंलेकिन इस बार अपना जन्मदिन नही मनाउगा क्याकि हम सबके प्रिय महान कलाकार, महान इंसान, महान भक्त आदरणीय श्री दारा सिंह रन्धावाजी हमारे बीच में अब भौतिक रूप से नहीं रहे! उनको मेरी और पुरे राजपुरोहित समाज और सुगना फाऊंडेशन मेघलासिया जोधपुर की और से विनम्र श्रद्धांजलि ..
जवाब देंहटाएंआप अपनी विनम्र श्रद्धांजलि ...... यहाँ दे सकते है! http://sawaisinghrajprohit.blogspot.in/2012/07/blog-post_12.html
बढ़िया प्रस्तुति..सोनु भाई.
जवाब देंहटाएंबहुत ही अच्छा
जवाब देंहटाएंशुभकामनायें-
जवाब देंहटाएंजन्म दिवस की -
I am really really impressed with your writing skills as well as with the layout on your blog.
जवाब देंहटाएं