समस हिंदी में आपका सुवागत है ...सोनू

Welcome to Sms Hindi

सभी भारतीयों से अनुरोध है कि वो अपने ब्लॉग पर "वन्दे मातरम्" अवश्य लिखें!

8.07.2011

फ्रेंडशिप डे स्पेशल

 !!हैपी फ्रैंडशिप डे!!
 
हेल्लो दोस्तों 12 जुलाई को मेरे प्रिय दोस्त ओर भाई सवाई सिंह राजपुरोहित का जन्मदिन था इस अवसर पर एक प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था इस प्रतियोगिता मेरे पास 27 रचना आई जिसमे से 5 रचना को चुना है जिसमे से एक रचना "दोस्ती - एक प्रतियोगिता हैं" मैंने दिनाक 7.31.2011 को आपके सामने ले कर आया था ये रचना आदरणीय शालिनी कौशिक जी  ने भेजी थी आज आपके सामने लेकर आया हु बाकि  की 4 रचना और 15 अगस्त आपके सामने लेकर आहूगा प्रथम स्थान पाने वाले या वाली विजेता को और दिया जाएगा! एक ऑनलाइन प्रमाण पत्र तो आप सभी का स्वागत है  15 अगस्त 2011 को मेरे ब्लॉग पर आप से निवेदन है की जरुर आए...आपका सोनू  
  
 

दिन अति पावन, हैं पावन भावनायें
जन्म दिन की हार्दिक शुभकामनायें.

प्रात की नव-रश्मियाँ सुख-आरती ले
गान-मंगल गायें , जीवन को सँवारें.


कर्म-पथ पर हर कदम ऐसा धरो तुम
सफलतायें स्वयम् चरणों को पखारें.

नित नई नूतन नवल हों कल्पनायें
जन्म दिन की हार्दिक शुभकामनायें.

ये रचना आदरणीय श्री अरुण कुमार निगमजी 
( आदित्य नगर,दुर्ग ,छत्तीसगढ़) ने भेजी है उनका ब्लॉग लिंक 
       http://mithnigoth2.blogspot.com/
     आद .अरुण कुमार निगम (हिंदी )
http://mitanigoth2.blogspot.com/ 

      ############# 


मित्रता का भाव मानव के लिए वरदान है ;
जो नहीं ये जानता वो मूर्ख है ;नादान है .

देखकर दुःख मित्र का जिसका ह्रदय होता विकल ;
त्याग देता मित्र हित पल में सदा जो सुख सकल ,
है वही सच्चा सखा धरती पे वो भगवान है .
मित्रता का भाव ..................................

पाप करने से सदा मित्र को है रोकता ;
हर त्रुटि पर ज्येष्ठ भ्राता सम उसे है टोकता ,
मित्र ही सच्चा हितैषी -सुग्रीव के श्री राम हैं .
मित्रता का भाव ............................

जो निराशा के समय प्रफुल्ल कर देता ह्रदय ;
छीन कर चिंता सभी जो मित्र को करता अभय ,
निर्मल ह्रदय से युक्त मित्र पुण्य पावन धाम है .
मित्रता का भाव ..........................

दौड़कर आ जाता है कृष्णा की एक पुकार पर ;
सारथी बनकर सिखाता -''शत्रु का संहार कर '',
जो सुदामा को भी देता आगे बढ सम्मान है .
मित्रता का भाव .................................

जो नराधम को बना देता नरों में श्रेष्ठ है ;
मित्र का कल्याण हो इस हेतु ही सचेष्ट है ,
मित्र की रक्षार्थ उत्सर्ग करता प्राण है .


मित्रता का भाव ...................................

जात-पात;ऊँच-नीच -वो कभी न मानता ;
मित्र को बस मित्र के ही रूप में पहचानता ,
मित्र मित्र है ;न वो निर्धन न वो धनवान है .
मित्रता का भाव ......................................

मित्र के उत्कर्ष पर जिसका है सीना फूलता
मित्र के सुख देखकर मन ख़ुशी से झूमता ,
मित्रता में द्वेष का होता नहीं स्थान है .
मित्रता का भाव ................................

जो विपत्ति में फंसे मित्र को न भूलता ;
मित्र हित की शाख पर जिस का ह्रदय है; झूलता ,
दुःख की घड़ी में साथ देना मित्र की पहचान है .
मित्रता का भाव ..............................
ये रचना आदरणीय शिखा कौशिक जी ने भेजी है
         उनका ब्लॉग लिंक 
http://shikhakaushik666.blogspot.com
  ##############   
मित्र तुम विषधर अगर ,तो मैं गरल पायी सदाशिव ,
इस जगत का ,मैं हलाहल ही सदा पीता रहा हूँ .
तुम अकेले क्या डराओगे मुझे फुफकार कर के ,
आदि से ही विषधरों के मध्य मैं जीता रहा हूँ .

तोड़ सकता हूँ तुम्हारे दांत ,चाहूं तो अभी पर ,
क्या करूं ,प्रतिकार की मन भावना आती नहीं है .
और तुम मुझको निबलतम मान कर फुफकारते हो
क्योंकि दुर्जन आत्मा ,सदभाव अपनाती नहीं है .

सोचता था ,तुम स्वयं ही समय से कुछ सीख लोगे ,
किसी दिन  विषदंत अपने खुद गडाना छोड़ दोगे .
याकि शायद खुद तुम्हारी अंतरात्मा जाग  जाये ,
और अपनी धृष्टता को तुम स्वयं ही मोड़ दोगे .

क्षम्य थी फुंकार ,लेकिन दंश अब तुम दे रहे हो ,
बस मुझे " भोला " समझकर करवटें तुम ले रहे हो .
रूप प्रलयंकर दिखाने को विवश मुझको करो मत ,
क्यों हमारे धैर्य की इतनी परीक्षा ले रहे हो

तीसरा यदि चक्षु ही बस खोल दूं मैं ,तो तुम्हारा
जायगा अस्तित्व  मिट,यह मैं स्वयं भी जानता हूँ .
घाव पर ही घाव देते जा रहे ,कितना सहूँगा ,
ठहर जा- वरना अभी बस पाशुपति मैं तानता हूँ .

 ये रचना आदरणीय श्री एस.एन.शुक्ल ने भेजी है 
उनका ब्लॉग लिंक   
http://snshukla.blogspot.com
 
############
 

एक सपना था कुछ तरंगे थी
मेरी भी कुछ अभिलाषा थी
तब तुम मुझे मिले
जब चारो ओर निराशा थी
तुमने मुझे चलना सिखाया
लरना सिखाया मुस्कुराना सिखाया
मेरे जीवन पथ में तुने फूलों का सेज सजाया
कभी तुने मुझे संभाला कभी मैंने तेरा साथ निभाया
कारवां यह ज़िन्दगी का युहीं चलता रहा
हमारी कहानी को ऊपर वाला नित रोज गढ़ता गया
कभी उसने दर्द भरे तो कभी ख़ुशी
कभी दी जीत तो कभी मायूसी
पर उस कहानी के हर मोर पर तुने मेरा साथ निभाया 

ये रचना आदरणीय अभिषेक सिन्हाजी ने भेजी है  
 वेसे तो  आद.अभिषेक सिन्हाजी ने दो रचना  भेजी है  और उन्होंने अपने ब्लॉग लिंक का नहीं भेजा!


= = = =  फ्रेंडशिप डे स्पेशल = = = = 
 कवि रहीम दास जी का दोहा 
“रहिमन धागा प्रीत का जिन तोड़ो चटकाय
तोड़े से फिर न जुड़े, जुड़े गाँठ पड़ जाय ”
अथार्त
दोस्ती एक नाजुक धागे के समान होती है, दोस्ती के इस नाजुक धागे को कभी टूटने नहीं दें, यदि एक बार यह
धाग टूट गया तो फिर जुड़ नहीं सकता, और अगर जुड़ेगा भी तो उसमें गाँठ अवश्य पड़ जायेगी!!
 
"हर कोई ऐसा एक मित्र पाए, जो बातें सुनते थके नही,
और मौन को भी जो पढ जाए!!" 

 और अब कुछ समस आपके लिए  

 ना मुस्कुराने को जी चाहता है,
ना आँसू बहाने को जी चाहता है,
तुम्हारी याद में और क्या कहे,
बस तुम्हारे पास आने को जी चाहता है!!

= = = =  “हॅपी फ्रेंडशिप डे” = = = = 
पलभर में टूट जाए वो कसम नही,
दोस्त को भूल जाए वो हम नही,
तुम हमे  भूल जाओ इस बात में  नही,
क्यों की तुम हमे भूल जाओ इतने बुरे हम नही.
= = = =  “हॅपी फ्रेंडशिप डे” = = = =

रिश्तो की डोरी कमज़ोर होती है,
आँखों की बातें दिल की चोर होती है,
खुदा ने जब भी पूछा दोस्त का मतलब,
हमारी उंगली आपकी ओर होती है

= = = =  “हॅपी फ्रेंडशिप डे” = = = =
अजनबी गलियों से हम गुज़रा नही करते,
दर्दे दिल लिया और दिया नही करते,
ये प्यारा सा रिश्ता सिर्फ़ आपसे है,
वरना इतना याद हम किसी को किया नही करते!
= = = =  “हॅपी फ्रेंडशिप डे” = = = =

Orkut Scraps - Friends



"आपसे दोस्ती हम यूं ही नही कर बैठे,
क्या करे हमारी पसंद ही कुछ "ख़ास" है"


 
 “सच्चा मित्र वही होता है जो उस समय आपका साथ देता है जब सारी दुनिया साथ छोड़ देती है!”
                                            वाल्टर विन्चेल
#######################
(⁀‵⁀) ✫ ✫ ✫.
`⋎´✫¸.•°*”˜˜”*°•✫
..✫¸.•°*”˜˜”*°•.✫
☻/ღ˚ •。* ˚ ˚✰˚ ˛★* 。 ღ˛° 。* °♥ ˚ • ★ *˚ .ღ 。.................
/▌*˛˚ღ •˚HAPPY FRIENDSHIP DAY ALL MY FRENDS ˚ ✰* ★
/ .. ˚. ★ ˛ ˚ ✰。˚ ˚ღ。* ˛˚ 。✰˚* ˚ ★ღ 


चाँद से जब मुलाकात होती है,
आपके बारे मे उनसे कुछ बात होती है,
वो कहते है मेरे पास खुबसुरत सितारे है,
हम कहते है उनसे भी खुबसुरत  दोस्त हमारे है!!
सही बात या नहीं जरुर बताए
Orkut Scraps - Friends 

फ्रैंडशिप-डे की आप सभी को ढेर सारी बधाई और प्यार.

लम्हा लम्हा वक़्त गुज़र जाएगा,
चाँद लम्हों में एग्ज़ॅम आ जाएगा,
अभी तो वक़्त है, कविता की दो लाइन पढ़ लो,
वरना सुझाव और संदेश  क्या मुन्ना भाई देगा?  


आपका सहयोग और प्यार न मिले तो आगे बढ़ पाना मुश्किल है....आपका सोनू
 
Orkut Scraps - Friends

48 टिप्‍पणियां:

  1. सोनू जी
    आपने " फ्रेंडशिप डे स्पेशल " बड़े करीने से सजाया है , इन रत्नों में मेरी रचना और मुझे भी स्थान दिया , आभारी हूँ / आपकी कारीगरी ने मन मोह लिया , धन्यवाद / मैंने आपका ब्लॉग भी फालो कर लिया है , अपने ब्लॉग पर आपके आगमन की प्रतीक्षा करूंगा / आपका मित्र - एस. एन. शुक्ल

    जवाब देंहटाएं
  2. sonu ji aapka mere blog par sawagat hai aapko bhi frindship day ki bahut bahut badhai tujhe dekhe bina teri tasbir bana skta hu tujse mile bin tera haal bata skta hu hai meri dosti main itna dum teri ankho ke ansu apni ankho se gira skta hu

    जवाब देंहटाएं
  3. दुनिया बदल जाती है पर दोस्त नहीं बदलते !

    रिजल्ट अगर अच्छा हो :

    टीचर - होशियार बचा है

    माँ -मालिक की कृपा है

    पापा -बेटा किसका है

    दोस्त - चल मौज मस्ती करते हैं
    ...

    रिजल्ट अगर बुरा हो :

    टीचर -पढाई पर ध्यान ही नहीं देता
    माँ - आग लगे ऐसी औलाद को
    पापा - लाड - प्यार ने बिगड़ दिया है
    दोस्त - चल मौज मस्ती करते हैं

    तो क्या समझे
    दुनिया बदल जाती है पर दोस्त नहीं बदलते !

    जवाब देंहटाएं
  4. !!मित्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाये!!

    जवाब देंहटाएं
  5. यह वो "अनमोल" मोती है जो बिकता नही

    जवाब देंहटाएं
  6. आदरणीय श्री एस.एन.शुक्ल जी आपको मेरी पोस्ट पसंद आया, आभार !

    जवाब देंहटाएं
  7. आदरणीय श्रीसुरेश कुमारजी आपका तहे दिल से शुक्रिया

    जवाब देंहटाएं
  8. आदरणीय बेनामी जी
    तो क्या समझे
    दुनिया बदल जाती है पर दोस्त नहीं बदलते
    आपकी बार में दम है

    जवाब देंहटाएं
  9. .मित्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनायें .

    जवाब देंहटाएं
  10. लाजवाब प्रस्तुति..
    मित्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाये...

    जवाब देंहटाएं
  11. बहुत ही अच्‍छी प्रस्‍तुति ...आभार ।

    जवाब देंहटाएं
  12. बहुत खूबसूरती से चित्रों के साथ आपने प्रस्तुत किया है जो प्रशंग्सनीय है! मित्रता दिवस पर हार्दिक शुभकामनायें!

    जवाब देंहटाएं
  13. आज की तारीख़ में,ऐसे लोग बिरले ही मिलेंगे जो केवल भावनात्मक कारणों से किसी से जुड़े हैं। मैत्री में "अपेक्षा" बुरी नहीं है किंतु अक्सर,अपेक्षाओं के कारण ही वह संबंध टूटता है जिसे तब तक मैत्री कहा जाता था।

    जवाब देंहटाएं
  14. इस टिप्पणी को लेखक द्वारा हटा दिया गया है.

    जवाब देंहटाएं
  15. सर्वप्रथम मित्रता दिवस पर हार्दिक शुभकामनायें देर से ही सही पर बधाई

    जवाब देंहटाएं
  16. कहते है की

    "एक अच्छा दोस्त अगर 100 बार भी रूठे तो उसे 100 बार ही मनाओ,
    क्योंकि कीमती मोतियों की माला जितनी बार भी टूटे उसे पिरोना ही पड़ता है!"

    **********

    दोस्त- चिढ़ता हुआ दोस्त मुस्कुराते हुए दुश्मन से अच्छा है।

    जवाब देंहटाएं
  17. सोनू जी मेरे पास शब्द नहीं हैं आपका शुक्रिया अदा करने के लिए!

    इस पोस्ट की सभी रचना बहुत सुन्दर और सुंदर संवेदनशील भाव समेटे है सभी रचनाऐ काबिले तारीफ़ है सभी रचनाकारो को बहुत- बहुत बधाई और आपका पोस्ट करने का अंदाज़ बहुत पसंद आया. इस के लिए बधाई स्वीकारें..

    जवाब देंहटाएं
  18. चाँद से जब मुलाकात होती है,
    आपके बारे मे उनसे कुछ बात होती है,
    वो कहते है मेरे पास खुबसुरत सितारे है,
    हम कहते है उनसे भी खुबसुरत दोस्त हमारे है!!


    सही बात

    सोनू जी थोडा लेट ही सही,मगर दोस्ती के लिए कोई भी दिन चुना जा सकता है!
    HAPPY FRIENDSHIP DAY TO YOU

    जवाब देंहटाएं
  19. सवाई जी दोस्ती भगवान का दिया हुआ सबसे हसीन तोहफा है|मुझे अपने दोस्तों पर अभिमान है
    सभी दोस्तों को इस दिवस की शुभकामनाये!

    जवाब देंहटाएं
  20. bahut achchi prastuti.mitrta divas ki dheron badhaaiyan.ek se badhkar ek rachna prastut ki hai aapne.aabhar.

    जवाब देंहटाएं
  21. " bahut hi umda prastuti sonu ji ...behatarin blog "

    http://eksacchai.blogspot.com/2011/08/blog-post.html

    जवाब देंहटाएं
  22. रूठे सुजन मनाइए जो रूठे सौ बार ,
    रहिमन फिर फिर पोइएये टूटे मुक्ता हार ,आवत ही हरखे नहीं ,नैनं नहीं स्नेह ,तुलसी तहां न जाइए चाहे कंचन बरखे मेह.,दोस्ती पर चयन के दृष्टि से अच्छी रचनाएं .बधाई आपको भी -ये दोस्ती हम नहीं छोड़ेंगे ... .http://kabirakhadabazarmein.blogspot.com/
    माहवारी से सम्बंधित आम समस्याएं और समाधान ....
    Links to this post at Tuesday, August 09, २०११
    बहुत ही बिंदास अंदाज़ .लाठी में गुण बहुत हैं सदा राखिये संग ,बड़े कलेवर और कैनवास की जानदार पोस्ट . http://veerubhai1947.blogspot.com/
    सोमवार, ८ अगस्त २०११
    What the Yuck: Can PMS change your boob size?

    http://sb.samwaad.com/
    ...क्‍या भारतीयों तक पहुंच सकेगी जैव शव-दाह की यह नवीन चेतना ?
    Posted by veerubhai on Monday, August ८

    जवाब देंहटाएं
  23. लाजवाब प्रस्तुति..
    मित्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाये...

    जवाब देंहटाएं
  24. मित्रता दिवस पर हार्दिक शुभकामनायें.बहुत सुन्दर प्रस्तुति.

    जवाब देंहटाएं
  25. मित्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाये!!

    जवाब देंहटाएं
  26. प्रिय सोनू जी वाह... पोस्ट करने का अंदाज़ पसंद आया. बधाई स्वीकारें..
    ये दोस्ती हम नहीं तोडेंगे

    जवाब देंहटाएं
  27. सभी रचनाऐ हृदय स्पर्शी भावना प्रधान रचना है सभी को हार्दिक मंगल शुभ कामनाये! मित्रता दिवस की ढेरो बधाईया !

    लाजवाब प्रस्तुति..

    जवाब देंहटाएं
  28. mitrata divas ko badi khoobsurati ke saath manaya rachna tasvir sab kuchh laazwaab shaandaar .

    जवाब देंहटाएं
  29. चाँद से जब मुलाकात होती है,
    आपके बारे मे उनसे कुछ बात होती है,
    वो कहते है मेरे पास खुबसुरत सितारे है,
    हम कहते है उनसे भी खुबसुरत दोस्त हमारे है!!
    bahut hi khoobsurat jazba hai .aur sach bhi .

    जवाब देंहटाएं
  30. यह वो "अनमोल" मोती है जो बिकता नही
    मित्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाये!!

    जवाब देंहटाएं
  31. मित्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाये!!

    जवाब देंहटाएं
  32. स्वतंत्रता दिवस पर आपको, आपके परिवार को और ब्लॉग जगत के सभी मित्रों को शुभकामनाएं।

    जवाब देंहटाएं
  33. udaya veer singh ji ne E Mail se likha hai

    नुमायिस-ए-दोस्ती हुनरमंद करते हैं ,अक्लमंद ने दोस्ती निभाई कैसे ":
    मित्रता दिवस की बहुत -२ शुभकामनायें जी ....

    जवाब देंहटाएं
  34. आदरणीय शिखा कौशिक जी आपका तहे दिल से शुक्रिया मेरे ब्लॉग पे आने के लिए

    @ डॉ.(मिस) शरद सिंहजी आपका तहे दिल से शुक्रिया मेरे ब्लॉग पे आने के लिए

    @ सदा जी आपका तहे दिल से शुक्रिया मेरे ब्लॉग पे आने के लिए

    @ बबली जी आपका तहे दिल से शुक्रिया मेरे ब्लॉग पे आने के लिए

    जवाब देंहटाएं
  35. आदरणीय कुमार राधारमणजी आपका तहे दिल से शुक्रिया मेरे ब्लॉग पे आने के लिए

    @ सवाई राजपुरोहित जी… आपका तहे दिल से शुक्रिया मेरे ब्लॉग पे आने के लिए

    @ राजेश कुमारीजी आपका तहे दिल से शुक्रिया मेरे ब्लॉग पे आने के लिए

    @ डॉ. रूपचन्द्र शास्त्री मयंक (उच्चारण)जी आपका तहे दिल से शुक्रिया मेरे ब्लॉग पे आने के लिए

    @वाणी गीतजी आपका तहे दिल से शुक्रिया मेरे ब्लॉग पे आने के लिए

    @ वीरूभाईजी आपका तहे दिल से शुक्रिया मेरे ब्लॉग पे आने के लिए

    @ संजय भास्करजी आपका तहे दिल से शुक्रिया मेरे ब्लॉग पे आने के लिए

    @ लक्ष्मण बिश्नोई 'लक्ष्य'जी आपका तहे दिल से शुक्रिया मेरे ब्लॉग पे आने के लिए

    @ योगेंद्राजी आपका तहे दिल से शुक्रिया मेरे ब्लॉग पे आने के लिए

    जवाब देंहटाएं
  36. आदरणीय ज्योति सिंहजी आपका तहे दिल से शुक्रिया मेरे ब्लॉग पे आने के लिए

    @ विधयाजी आपका तहे दिल से शुक्रिया मेरे ब्लॉग पे आने के लिए

    @ कौशलेन्द्रजी आपका तहे दिल से शुक्रिया मेरे ब्लॉग पे आने के लिए

    हम आपसे आशा करते है की आप आगे भी अपनी राय से हमे अवगत कराते रहेंगे!

    जवाब देंहटाएं
  37. मित्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाये!!

    जवाब देंहटाएं
  38. आप सब ब्लॉगर भाई बहनों को रक्षाबंधन की बहुत बधाई ।

    जवाब देंहटाएं
  39. दोस्ती के दिन को दोस्ती के रंगों से सजाया है .... मज़ा आ गया प्सब रचनाएं पढ़ के ...

    जवाब देंहटाएं
  40. आज का आगरा ,भारतीय नारी,हिंदी ब्लॉगर्स फ़ोरम इंटरनेशनल , ब्लॉग की ख़बरें, और एक्टिवे लाइफ ब्लॉग की तरफ से रक्षाबंधन की हार्दिक शुभकामनाएं

    सवाई सिंह राजपुरोहित आगरा
    आप सब ब्लॉगर भाई बहनों को रक्षाबंधन की हार्दिक बधाई / शुभकामनाएं

    जवाब देंहटाएं
  41. आदरणीय दिगम्बर नासवाजीआपका तहे दिल से शुक्रिया मेरे ब्लॉग पे आने के लिए हम आपसे आशा करते है की आप आगे भी अपनी राय से हमे अवगत कराते रहेंगे!

    आदरणीय aapkaजीआपका तहे दिल से शुक्रिया मेरे ब्लॉग पे आने के लिए हम आपसे आशा करते है की आप आगे भी अपनी राय से हमे अवगत कराते रहेंगे!

    जवाब देंहटाएं
  42. 12 जुलाई को मेरे प्रिय दोस्त ओर भाई सवाई सिंह राजपुरोहित का जन्मदिन था इस अवसर पर एक प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था इस प्रतियोगिता में आप सभी ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया धन्यवाद. आप सब की प्रतिभागिता ने दिखा दिया कि आप लोग ब्लॉग से कटे नहीं हैं और बस व्यस्तता कि वज़ह से ज़रूर कुछ दूरी आ जाती है अभी भी ब्लॉग के प्रति आप सब के मन में वही लगाव है!हम आपसे आशा करते है की आप आगे भी अपनी राय से हमे अवगत कराते रहेंगे! आप सभी हमेशा ही उत्साहवर्धन करते रहेंगे बहुत बहुत धन्यवाद

    जवाब देंहटाएं
  43. सभी रचनाएँ बहुत प्यारी है. आपके मित्र को जन्मदिवस की ढेर सारी बधाईयाँ.

    मित्रता दिवस स्वंतंत्रता दिवस एवं रक्षाबंधन की आपको हार्दिक शुभकामनाये...

    जवाब देंहटाएं
  44. आदरणीय रचना दीक्षितजी
    आपका तहे दिल से शुक्रिया मेरे ब्लॉग पे आने के लिए हम आपसे आशा करते है आप हमेशा ही उत्साहवर्धन करते रहेंगे बहुत बहुत धन्यवाद

    जवाब देंहटाएं
  45. लाजवाब प्रस्तुति..
    हार्दिक शुभकामनाये...

    जवाब देंहटाएं

लिखिए अपनी भाषा में



Type in
Title :
Body

आजा ओ नचलो ....